बिना परिजनों की अनुमति कर दिया था कूल्हे का ऑपरेशन, मरीज की हो गई थी मौत 


कोर्ट के आदेश पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज, लगे थे गंभीर आरोप 

हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव सिंह का पहले भी रहा है विवादों से नाता

धनीष श्रीवास्तव

गाजीपुर। जनपद के महर्षि विश्वामित्र राजकीय मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर पर कोर्ट के आदेश के बाद इलाज में लापरवाही का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव सिंह ने बिना परिजनों की अनुमति के एक मरीज के कूल्हे का ऑपरेशन किया, जिसके बाद मरीज की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि डॉ. वैभव सिंह पर पहले भी लापरवाही और मरीजों से सुविधा शुल्क वसूली जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं।

ताज़ा मामले के अनुसार नगसर हाल्ट थाना के गगरन गांव निवासी जयशंकर तिवारी ने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछले साल 27 सितंबर 2023 को उनकी मां ऊषा तिवारी आंगन में गिर गई थीं। उनके कूल्हे में चोट लग गई थी, जिसके उपचार के लिए वो महर्षि विश्वामित्र राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंची। बेटे जयशंकर तिवारी से डॉक्टर वैभव सिंह ने कहा कि ऑपरेशन के बिना कूल्हा ठीक नहीं होगा और रीढ़ में पानी भर जाएगा। आरोप है कि बेटे ने कहा कि मां का आपरेशन नहीं कराना चाहते हैं, बावजूद इसके डॅाक्टर ने आपरेशन के लिए परिजनों को भरोसे में लिया और 40 हजार रुपए स्वयं तथा एक मेडिकल स्टोर पर 25 हजार रुपए दवा-सामान के लिए ऑनलाइन जमा करा दिए। 5 अक्टूबर को बिना किसी अनुमति के मां को आपरेशन थिएटर में लेकर चले गए। चार घंटे बाद डॉक्टर आपरेशन थिएटर से बाहर आए और कहा मरीज को हार्ट अटैक पड़ा है। परिजन अंदर गए तो ऊषा तिवारी मृत अवस्था में थीं। इसके बाद से परिजन न्याय के लिए दर-दर भटकते रहे। न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया और 156-3 के अंतर्गत न्यायालय ने प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। फिलहाल नगर कोतवाल दीनदयाल पांडेय की अगुवाई में मामले की जांच-पड़ताल चल रही है।

डॉ. वैभव सिंह का पहले भी रहा है विवादों से नाता

इससे पहले 18 सितंबर 2023 को महर्षि विश्वामित्र राजकीय मेडिकल कॉलेज के ही एक अन्य डॉक्टर रजत कुमार सिंह ने डॉ. वैभव सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से शिक़ायत की थी। जिस पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने डॉ. वैभव सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था, हालांकि ये जांच ठंडे बस्ते में चली गई थी।

रसूखदार बताए जाते हैं डॉ वैभव सिंह, तीमारदार के साथ बदसलूकी का वीडियो हुआ था वायरल

महर्षि विश्वामित्र राजकीय मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव सिंह की कारगुजारियां आए दिन सुर्खियों में रहती है। कहा जाता है कि इनपर कुछ सफेदपोश नेताओं के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कुछ आला अधिकारियों का भी हाथ है, जिससे कई शिकायतों के बावजूद इनपर कार्रवाई नहीं होती। कुछ माह पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें डॉ. वैभव सिंह एक मरीज के तीमारदार के साथ बदसलूकी करते नजर आए थे, जिसके बाद मरीज दूसरे अस्पताल में चला गया था।

शासन को भेजी जा चुकी है जांच रिपोर्ट

वैभव सिंह के मुद्दे पर बात करने पर महर्षि विश्वामित्र राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आनंद मिश्रा ने ‘द संडे व्यूज’ से कहा कि मुकदमा दर्ज हुआ है और जांच के अनुसार पुलिस-प्रशासन अपना कार्य करेगा। विभागीय कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि शिकायतों की विभागीय जांच कराई जा चुकी है। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *