हापुड़। रुस्तम सिंह: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में आगामी जिला पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी बहुजन समाज पार्टी द्वारा एक बैठक का आयोजना मेरठ रोड स्थित राजीव एनक्लेव में किया गया। यह बैठक कुंवर पाल सिंह कश्यप पूर्व विधानसभा कोषाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी के आवास पर की गई। यहां जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी ए के कर्दम ने कहा कि जब-जब बहन जी की सत्ता आती है तो प्रदेश में भयमुक्त वातावरण बन जाता है।
हर आदमी भयमुक्त होकर रहता है और सत्ता आते ही लोग सिर्फ भयभीत रहते हैं। वही आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी गरीब मजदूर एवं पिछड़ों की पार्टी है और इसमें सभी वर्ग के समाज को पूरा सम्मान मिला है। इसलिए समस्त समाज से अपील है कि 2022 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए अभी से जिला पंचायत चुनाव को जिताने की तैयारी में जुट जाएं, ताकि 2022 में प्रदेश में बहन जी की सरकार बन सके।
वहीँ मंडल कोऑर्डिनेटर तिलक चौधरी ने भी कश्यप समाज के सदैव पार्टी को मिले सहयोग को लेकर समाज का धन्यवाद करते हुए और बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की है।