गोंडा: गुंडों का कहर, जिले में बेलगाम दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को दे रहे अंजाम


गोंडा। अपराधियों माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस प्रदेश भर अभियान चला रही हो लेकिन यूपी के गोंडा जिले में बेलगाम गुंडे दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बेखौफ हथियार बंद बदमाशों ने नगर कोतवाली से महज 2 सौ मीटर की दूरी पर जिला अस्पताल के सामने एक युवक पर जान लेवा हमले की वारदात को अंजाम दिया।

हमलावरों ने युवक को फॉर्च्यूनर गाड़ी से बाहर निकालकर, धार दार हथियारों से हमला कर सरेराह लोहे के रॉड से तबतक पिटायी की जबतक युवक मरणासन अवस्था मे चला गया। जिसके बाद गुंडों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी में तोड़फोड़ की और लूट करते हुए मौके से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ नाजुक हालात में उसका उपचार किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है और उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। घायल युवक सुहैल ने बताया कि डम्पी सिंह ने रंगदारी मांगी थी, जिसे न दे पाने पर डम्पी सिंह, शुभम सिंह व चंचल सहित 5 अज्ञात बदमाशों ने जान लेवा हमला किया। कुछ माह पहले इन्ही बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी थी जिसपर युवक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी लेकिन बदमाशों पर कोई कार्यवाही नही गयी थी।

नगर कोतवाली से महज 2 सौ मीटर दूरी पर जिला अस्पताल के सामने भीड़ भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े गुंडों के कहर देखकर आस पास के लोग दहशत जदा है। लोग खुद को अ सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यही लोगों का कहना है कि यह हमला एक युवक पर ही नही बल्कि पुलिस की वर्दी व उसके इकबाल पर भी है। सूत्रों के अनुसार हमलावर गुंडों के खिलाफ कई थानों आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब देखना होगा पुलिस इन गुडों पर कब और कैसी कार्यवाही करती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *