गाजीपुर। एकरार खान: खबर गाजीपुर से हैं जहां अखिल भारतीय किसान सभा व अखिल भारतीय खेत मजदुर यूनियन तहसील काशिमाबाद मे व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग कि जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि कि इन लोगों को पहले ही एसडीएम कासिमाबाद और क्षेत्राधिकारी के द्वारा अवगत करा दिया गया था कि कोविड-19 जैसी महामारी और धारा 144 का उल्लंघन ना करें और अपना ज्ञापन दो-तीन लोग मिलकर दे-दे, लेकिन अवगत कराने के बावजूद भी लोगों ने काफी भीड़ इकट्ठा कर धारा 144 का उल्लंघन किया और कोविड-19 जैसी बीमारी को निमंत्रण दिया।
इस दौरान 7 लोगों को अर्रेस्त कर लिया गया है। 15 लोगों के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज करा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।