अधिशासी अधिकारी और पशु चिकित्सक ने पशु तस्कर को बेची गाय, नगर पंचायत अध्यक्ष ने बैठक कर कार्यवाही के लिए भेजा पत्र


रामपुर। रवि सैनी: यूपी के रामपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में उनके ही अधिकारी चंद रुपयों के लिए गो तस्करों को गाय बेच देते है। यह मामला तब सामने आया जब गो तस्कर गाय खरीद कर रामपुर के स्वार क्षेत्र के मसवासी से बिजरखता गाय को ले जा रहा था। तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे रोका और गाय को ले जाने के कागज़ मागे जो वो नही दिखा पाया उधर अधिकारी अपने आपको बचाने के लिए आफ कैमरा बोल रहे है कि हमने किसान को गाय पालने के लिए दी है। फिलहाल इस मामले की शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने सभासदो के साथ बैठक कर एसपी रामपुर ओर डीएम से शिकायती पत्र देकर कर कार्यवाही की मांग की है।

मामला मसवासी नगर पंचायत का है जहाँ अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा एवं पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ सुनील कुमार द्वारा गौशाला से गोकशी करने के लिए पशु तस्कर को गाय बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे लोगों में रोष एवं आक्रोश व्याप्त है नगर पंचायत मसवासी में अस्थाई गौशाला है जहां पर कम गाय ही बंधी रहती हैं। पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ सुनील कुमार ने नगर पंचायत मसवासी के अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा से सांठगांठ करके पशु तस्कर को गाय बेच दी।

जब वह पशु तस्कर ग्राम विजारखाता से निकल रहा था तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गई तथा मौके पर पुलिस भी आ गई। पशु तस्कर एवं गाय को पुलिस चौकी ले आई। लोग अधिशासी अधिकारियों और पशु चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। उन्होंने कहा कि इन लोगों के द्वारा सांठगांठ के चलते पशु तस्कर को गाय बेची गई है।

लोगों का कहना है जब नगर में दो करोड़ की लागत से गौशाला बन रही है। तब ऐसे माहौल में भी अधिशासी अधिकारियों और चिकित्सक द्वारा गायो को बेचा जा रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ दर्जनों लोगों द्वारा एफआईआर के लिए समाचार लिखे जाने तक तहरीर दी जा चुकी थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *