शाहजहाँपुर। शाहजहाँपुर से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग में तैनात सीएमओ को फटकार लगाते हुए लेटर जारी किया है। लेटर में बताया गया है कि शाहजहाँपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर आपका नियंत्रण खोता जा रहा है। गलत तथ्यों के आधार पर रिपोर्टे जारी हो रहा है। साथ ही जनता द्वारा विदित हुआ है कि आपके द्वारा जनता के प्रति अच्छा रवैया नहीं है।
जिस संबंध में लगातार आपकी शिकायतें आ रही हैं। अतः आप जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी हर संभव मदद करें और जो भी होंम क्वारन्टीन होना चाहता है। उसे होंम क्वारन्टीन करनें में सहायता प्रदान करें क्योंकि विस्तृत सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है की आपके द्वारा होटलों और विद्ययलों में बनाए गए होंम क्वारन्टीन में घोर समस्याएँ सामनें आ रहीं हैं। जिसमें आपको सुधार लाने की जरुरत है।
आपको बता दें की जिला अध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा ने शिकायती पत्र की एक प्रतिलिपि डीएम इन्द्रविक्रम सिंह को भी भेजी है।