उत्तर प्रदेश। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल रात करेल में हुई विमान दुर्घटना को लेकर दुःख जताया। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर अपने शोक को प्रकट किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा की केरल के कोझिकोड में विमान रनवे से फिसलने और दुर्घटनाग्रस्त होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। विमान में सवार यात्रियों के सकुशल एवं स्वस्थ होने और असमय काल कवलित हुए सभी जनों की आत्मा की शांति के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
आपको बता दें की कल केरल के कोझिकोड में करीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान लैंडिंग करने के दौरान फिसल गया और खाई में गिर गया था।
यह हादसा इतना भीषण था कि विमान दो हिस्सों में बंट गया था। घटना में दो पायलट सहित 18 लोगों की मौत हो गई थी, तो वहीँ विमान में 191 यात्री सवार थे।