चंदौली। उमेश सिंह: खबर चंदौली के चकिया विकास खण्ड से जहा विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने डीपीआरओ चंदौली का घेराव कर दिया।
केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा जहां ग्रामीण अंचल में लोगों को मूलभूत सुविधाओं देने के लिए आवास शौचालय राशन कार्ड बी एलडीए जलापूर्ति जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है जिससे पात्र ग्रामीणों को भी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके लेकिन सरकार के करोड़ों खर्च तथा लाख वायदों के बाद भी चंदौली जनपद में आवास शौचालय योजना में बड़े पैमाने पर धांधली होती नजर हुई है जिससे बड़े पैमाने पर पात्र लोगों को योजनाओं से दूर रख हो चुके हैं जिस से नाराज ग्रामीणों ने चकिया ब्लाक के रामपुर कला गांव में डीपीआरओ चन्दौली का घेराव किया तथा सोशल ऑडिट की मांग उठाई।
दरअसल पुरा मामला चकिया ब्लाकं के रामपुर कला गांव का है जहां ग्रामीणो ने सरकारी सभी सुविधाओं मे ग्राम प्रधान तथा सेक्रेटरी पर धांधली का आरोप लगाते हुए गांव के बिकास कार्यो की सोशल आडिट की मांग उठायी है।