नौतन: जगदीशपुर थाना के हरदिया फार्म के पास गुरूवार की संध्या नौतन बाजार के किराना व्यवसायी संतोष कुमार साह का शव मिला है। घटना की सुचना पर पहुंची जगदीशपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया को भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अपने घर से जगदीशपुर के वनकट गांव मे अपने संबंधी के यहा न्योता मे जा रहा था। इसी दौरान हरदिया फार्म के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर बेतिया भेज दिया।
थानाधयक्ष रामबिनोद सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर शाम पुलिस को सुचना मिली कि हरदिया फार्म से महुअवा जाने वाली सड़क पर बाईक दुर्घटना हुई है। सुचना पाकर पुलिस जब घटना स्थल पहुंची तो देखा कि एक युवक नीचे गिरा हुआ है और उसके बगल मे बाईक खड़ी है। जिसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया पहुंचाया गया। जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
जांच के दौरान मिले आधार कार्ड से मृत युवक की पहचान नौतन के खापटोला निवासी राजदेव साह के पैंतीस वर्षीय पुत्र संतोष साह के रूप मे हुई है।
रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा