झाँसी: झांसी में एमएलसी स्नातक चुनाव की मतगणना अंतिम चरणों में है। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। प्रथम वरीयता के मतों में वे जीत हासिल कर चुके हैं। जबकि द्वितीय वरीयता के मतों की गणना के दौरान भी उन्हें लगातार बढ़त मिल रही है।
इससे बौखलाए भाजपाइयों ने मतगणना केंद्र के बाहर जमकर हंगामा काटा। पुलिस से भी उनकी झड़प हुई। हालांकि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी वहां पहुंचकर नारेबाजी की।
सपा जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने आरोप लगाया कि भाजपा कुछ गड़बड़ करने की फिराक में है। फिलहाल किसी प्रकार स्थिति को नियंत्रित किया गया, मतगणना लगातार जारी है।
रिपोर्ट: शैलेन्द्र कुमार धमैनिया