बिजनौर। बिजनौर के नजीबाबाद में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक घर महिला और उसके दो बच्चों के शव मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। मौत का कारण घरेलू कलह के चलते आत्महत्या करना बताया जा रहा है।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के सौपुरी गांव का जंहा के रहने वाले पप्पू की पत्नी लक्ष्मी ने अपने दो मासूम बच्चे मानव व आनंद के साथ आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है की रात में घरेलू क्लेश को लेकर पत्नी लक्ष्मी ने पहले तो मानव व आनंद अपने दोनों बेटों की गला घोट कर हत्या कर दी और बाद में खुद रस्सी का फंदा डालकर पंखे से लटक गई। इस घटना में दोनों बच्चों और मां की मौत हो गई है।
घटना की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर आला अफसरों के साथ पहुंची पुलिस ने तीनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतिका के पति पप्पू को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
वंही इस मामले में बिजनौर एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि घरेलू क्लेश से परेशान होकर महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या की है।पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है। मृतिका के शव और दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आत्महत्या के के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा।