उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी भले ही अपने मातहतों को फरियादियों और आम लोगो से सभ्य व्यवहार करने का पाठ पढ़ाते पढ़ाते थके जा रहे हों लेकिन उनके मातहत है कि सुधरने का नाम नही ले रहे और पुलिस थानों में फरियादियों के साथ अभद्रता की घटनाएं बदस्तूर जारी है । ताज़ा मामला राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जनपद का है जहां बदोसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक और स्टाफ द्वारा फरियादियों के साथ अभद्रता कर उन्हें कोतवाली से भगाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बदोसराय कोतवाली के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह और अन्य स्टाफ द्वारा फरियादियों की पीड़ा को ड्रामेबाज़ी बताते हुए उन्हें लातों से मारने की धमकी दी जा रही है और धक्के देकर कोतवाली से भगाया जा रहा है । जिसे देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यूपी की मित्र पुलिस फरियादियों और आम जनता के साथ कैसा व्यवहार करती है । वीडियो में नज़र आने वाले फरियादियों का कसूर सिर्फ इतना था कि दबंग पड़ोसियों द्वारा घर मे घुसकर लाठी डंडों से पीटे जाने की शिकायत लेकर वो कोतवाली पहुचे थे । जहा उनकी तहरीर पर कार्यवाही की जगह उन्हें मेडिकल रिपोर्ट लाने का फरमान सुना दिया गया और जब पीड़ित मेडिकल कराने अस्पताल गया तो वहां डॉक्टरों ने कागज पूरे न होने का हवाला देकर वापस लौटा दिया । जिसके बाद पीड़ित फरियादी दर्द से तड़पती अपनी माँ और पत्नी को लेकर कोतवाली पहुचा था जहां उसे देखते ही प्रभारी निरीक्षक और अन्य स्टाफ का पारा चढ़ गया और वर्दी के नशे में चूर खाकी धारियों ने दर्द से तड़पती दोनो महिलाओं की पीड़ा को ड्रामेबाज़ी बताते हुए लातों से मारने की धमकी देते हुए धक्के देकर उन्हें कोतवाली से भगा दिया । जिसके बाद पीड़ित ने बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत करते हुए इंसाफ दिलाये जाने की मांग की है ।