बहराइच: भगवान सूर्य को सुबह का अर्घ देने घाट पर उमड़ा आस्था का सैलाब


बहराइच। आदि सनातन परम्परा का द्योतक सूर्य उपासना का महान पर्व छठ पर्व अनेकता में एकता स्थापित करता है। यह पर्व पुत्र के उन्नति और उज्जवल भविष्य के लिए माताएं करती है जो चार दिन में पूर्ण होता है। मुख्य पर्व दो दिन का होता है, जिसमे प्रथम दिन सूर्यास्त के समय अर्घ्य देते हैं।

फिर अगले दिन सूर्योदय के समय लगभग चार घण्टे पूर्वाभिमुख होकर उगते सूर्य को अर्घ देकर बड़ो से आशीर्वाद प्राप्त कर समकक्षो से गले मिलकर प्रसाद का आदान प्रदान किया जाता है। उसके बाद सामूहिक भोज का आयोजन कर समाजिक समरसता स्थापित कर के यह पर्व समाप्त होता है।

जनपद बहराइच में कई घाटों पर महिलाओं ने सूर्य भगवान को अर्ग देकर शाम को डूबते सूरज का और सुबह में उगते सूरज का अपना उपवास व्रत समापन किया। हम बता दें आपको मटेरा थाना प्रभारी चौथी राम रिसिया थाना राम गांव सब का बहुत बड़ा सहयोग रहा। ग्राम प्रधान सुग्रीम सिंह मलुआ भकुरहा बेगमपुर शाहनवाज पुर सभी जगह के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *