बहराइच: आगामी त्योहार कजरी तीज, मोहर्रम व गणेश चतुर्थी को लेकर पुलिस अधीक्षक का कर्मचारियों के साथ मीटिंग


जरवल। राजेश कुमार चौहान: आज पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा थाना जरवल रोड में आगामी त्योहार कजरी तीज, मोहर्रम व गणेश चतुर्थी को लेकर थाना जरवल रोड के समस्त कर्मियों के साथ मीटिंग किया गया।

इस दौरान महोदय द्वारा समस्त मूर्तिकारों व ताज़िए दारो से संपर्क स्थापित कर लोगो से मूर्ति/ताजिया न रखने हेतु नोटिस निर्गत कर तमिला कराने हेतु निर्देश दिए गए। सभी को त्योहारों को शांति पूर्ण ढंग से त्योहार मनाए व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *