बहराइच- देश भर बन्धु इंडिया एनजीओ द्वारा चलाये जा रहे कोरोना जागरूक अभियान की टीम ने
जनपद बहराइच थाना मटेरा क्षेत्र के केदवाई पुरवा गावँ में लगातार दूसरे दिन कोरोना जागरूकता अभियान के माध्यम से शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कैंप लगाकर कोरोना वायरस से बचने के साथ गिलोय का काढ़ा पिलाया गया.
युवा सामाजिक कार्यकर्ता राजेश भारती ने बताया कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बन्धु इंडिया टीम द्वारा मास्क सेनिटाइजर के साथ गिलोय काढ़ा निशुल्क पिलाया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय कार्य है.
डॉ, जसीम अहमद ने बताया बन्धु इंडिया द्वारा बनाया गया गिलोय काढ़ा पिलाने से सर्दी जुकाम बुखार कम होगा जो कोरोना वॉयरस से लड़ने में असरदार होगा.
इसरार अहमद ने बताया हमारी टीम बन्धु इंडिया दिल्ली से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता अभियान काम कर रही है हम लोगों का प्रयास है हमारी टीम शहर के साथ गाँवो में भी पहुँचे और लोग कोरोना वायरस से जागरूक हो सके.
इस मौके शफीक अहमद, फरीद अहमद, मो वसीम, सईदुर्रहमान estayak अहमद मौजूद रहे.