21 की उम्र में ऐसे करोड़पति बना ये 8th फेल लड़का, मुकेश अंबानी भी है इनके क्लाइंट


कहावत है कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे बनोगे खराब। लेकिन मुंबई के एक लड़के ने इस कहावत को ही उलट कर रख दिया है।आज हम आपको एक ऐसे एथिकल हैकर्स के बारे में बता रहे हैं, जो 8th क्लास में फेल हो गया था जिसके कारण उसे घर से बहुत डांट पढ़ी थी। 23 साल की उम्र का यह लड़का आज करोड़पति है और अपना एक अलग मुकाम बना चुका है। मुकेश अंबानी सहित बड़ी-बड़ी कंपनिया इसकी क्लाइंट हैं।

क्या करते हैं त्रिशनित…
– लड़के की उम्र मात्र 23 साल है जिसका नाम त्रिशनित अरोड़ा हैं।
– त्रिशनित लुधियाना की मिडिल क्लास फैमिली से बिलांग करते हैं, जिनकी बचपन से ही पढ़ाई में कम और कंप्यूटर में ज्यादा दिलचस्पी थी।
– त्रिशनित दिनभर कंप्यूटर में हैकिंग का काम सीखते थे, जिस कारण वे पढ़ाई से दूर रहे और 8th क्लास में फेल हो गए।
– 8th के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन आगे चल कर उन्होंने 12th के एग्जाम दिए।
– वे एक एथिकल हैकर है जिसमें नेटवर्क या सिस्टम इन्फ्रास्ट्रक्चर की सिक्युरिटी इवैल्युएट की जाती है।
– इनकी निगरानी सर्टिफाइड हैकर्स करते हैं, जिससे कि किसी नेटवर्क या सिस्टम इन्फ्रास्ट्रक्चर की सिक्युरिटी कॉन्फिडेन्शियल ही रहे।

CBI से लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज भी है इनकी क्लाइंट
– दो साल पहले जब उनकी उम्र 21 वर्ष थी, उन्होंने टीएसी सिक्युरिटी नाम की साइबर सिक्युरिटी कंपनी बनाई।
– त्रिशनित अब रिलायंस, सीबीआई, पंजाब पुलिस, गुजरात पुलिस, अमूल और एवन साइकिल जैसी कंपनियों को साइबर से जुड़ी सर्विसेज दे रहे हैं।
– वे ‘हैकिंग टॉक विद त्रिशनित अरोड़ा’ ‘दि हैकिंग एरा’ और ‘हैकिंग विद स्मार्टफोन्स’ जैसी किताबें लिख चुके हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *