ब्यूरो, लखनऊ। डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार की चपेट में आने के कारण अस्पतालों में बढ़ रहे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं कराए जाने का आरोप सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लगाया है।
सपा प्रमुख ने कहा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कुशासन से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। शहरों में सफाई के अभाव में मच्छर जनित और संक्रामक बीमारियों का कहर जारी है। डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार के मरीजों से राजधानी लखनऊ सहित शहरों के अस्पताल भरे पड़े हैं।