
संवाददाता, लखनऊ। रामतीर्थ मार्ग स्थित आयकर मुख्यालय की छठी मंजिल पर गुरुवार की शाम उपायुक्त गौरव गर्ग पर कांच से हुए हमले के मामले में आरोपित सहायक आयुक्त योगेंद्र कुमार मिश्रा ने शुक्रवार की सुबह एक्स पर कई पोस्ट कर गौरव गर्ग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इन पोस्ट के आने के बाद से कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
आयकर मुख्यालय की छठी मंजिल पर गुरुवार शाम सवा चार बजे सहायक आयुक्त योगेंद्र कुमार मिश्रा ने उपायुक्त गौरव गर्ग पर कांच के गिलास से हमला किया था। गिलास टूटने से कांच का हिस्सा गौरव के कान व सिर के पास घुस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हजरतगंज कोतवाली में देर शाम योगेंद्र कुमार मिश्रा पर हत्या के प्रयास व सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज हुआ था, इसकी जांच चल रही है। वहीं, शुक्रवार की सुबह 8:18 पर योगेंद्र मिश्रा ने एक साथ कई पोस्ट कर कई आरोप लगाए हैं।

उन्होंने लिखा कि गौरव गर्ग की तैनाती के दौरान 2022 में कानपुर में टैक्स में काफी खामियां मिली थी, जिनका राजफाश किया था। इसी के बाद से गौरव उनसे रंजिश रखते हैं। इसके बाद 13 फरवरी 2025 को एक क्रिकेट मैच के दौरान एक मामूली विवाद हुआ था जिसमें सभी पक्षों ने माफी मांगकर मामले को खत्म कर दिया था। इसके बावजूद कुछ महीनों बाद एक वीडियो वायरल कर दिया गया।
योगेंद्र ने गौरव गर्ग की आइपीएस अफसर पत्नी पर भी वीडियो वायरल कराने में शामिल होने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस मामले में एक पत्रकार पर भी ब्लैकमेल करने और रिश्वत मांगने की बात कही है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण की शिकायत लखनऊ पुलिस आयुक्त से की जा चुकी है। इससे संबंधित सीसी फुटेज, चश्मदीदों के बयान और अन्य दस्तावेज भी सौंपे हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने कई अन्य बातें भी कही हैं। योगेंद्र ने अधिकारियों से पूरे मामले की गहनता से जांच की मांग की है। हजरतगंज पुलिस सभी आरोपों की जांच में जुटी है।