वृद्धा आश्रम में जागरूकता शिविर आयोजित


बलिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने वृद्धा आश्रम गड़वार में शुक्रवार को विधवा महिलाओं, विभिन्न अक्षमताओं से ग्रस्त व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों से संबंधित कानूनों एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विधिक साक्षरता/ जागरूकता शिविर लगाया।
प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रिचा वर्मा ने उपस्थित महिलाओं को जागरूक करते हुए उनके अधिकारों के संबंध में विस्तार से जानकारियां दी। कहा कि बेटे अपने माता पिता को छोड़ देते हैं या गलत है। आप चाहे तो न्यायालय में वाद दायरकर भरण पोषण अपने पुत्र से प्राप्त कर सकती हैं । इसके लिए कानून है। आपका अधिकार कोई छीन नहीं सकता। कोरोना वायरस के संक्रमण को से बचाव की जानकारी देते हुए श्रीमती वर्मा ने कहा कि साफ सफाई , सोशल डिस्टेंसिंग, समय-समय पर हाथ धोने, मास्क का प्रयोग करने से इन छोटी-छोटी चीजों से कोरोना महामारी से बचा जा सकता है। शिविर में घनश्याम सिंह,विनोद कुमार यादव समाज कल्याण अधिकारी, गुलाबचंद तहसीलदार सदर उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *