गोरखपुर: विश्वेश तिवारी: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज की समीक्षा दौरे पर हैं। समीक्षा के दौरान बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में स्थित 500 बेड बाल सेवा संस्थान में 300 बेड का लेवल टू व थ्री अस्पताल 30 अगस्त तक शुरू करने का निर्देश दिया है। आज निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां की सारी सुविधाएं देखी और कहा कि वेंटीलेटर सहित अन्य चिकित्सकीय उपकरणों व दवा की कमी नहीं है।
इसी के साथ ही जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि टीबी अस्पताल में भी 100 बेड का लेवल टू व थ्री अस्पताल 30 अगस्त तक हर हाल में शुरू कर दिया जाए जिसके कारण यहाँ के लोगों को यहीं इलाज़ मिल जाये और उनको इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 500 से अधिक लेवल वन, 77 लेवल टू व 26 लेवल थ्री के कोविड अस्पताल हैं। गंभीर मरीजों के लिए हर जगह रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। कोविड 19 के नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में जो भी कार्ययोजना बनाई गई, प्रदेश में उसका पूरा पालन किया गया।