वाराणसी में महिला,बेटी को ‘बैड टच’ करने को कमांडेंट बता रहा मामूली बात
पीएस,सीएम का सपना-
1- महिलाएं सुरक्षित रहें,बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ लेकिन इनकी इज्जत से खिलवाड़ करने वाले होमगार्ड को बचा रहा कमांडेंट!
2- शर्मनाक: प्रधानमंत्री जी आपकी सोच की धज्जियां उड़ा रहें वाराणसी के कमिश्नर, डीएम और विधायक !
. वाराणसी में महिला,बेटी को ‘बैड टच’ करने को कमांडेंट बता रहा मामूली बात
. क्या किसी बड़े घटना का हो रहा इंतजार ?
ये वही गिरिराज सिंह हैं, जिन पर गाजियाबाद में 100 करोड़ से अधिक ‘मस्टर रोल’ घोटाले में एफआईआर है दर्ज…
‘द संडे व्यूज़’ इस मुहिम को जिंदा करेगा और ‘मस्टर रोल’ के घोटाले की कहानी पूरी दुनिया के सामने मय दस्तावेज के साथ रखेगा…
पीएस,सीएम का सपना-
1- महिलाएं सुरक्षित रहें, बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ लेकिन इनकी इज्जत से खिलवाड़ करने वाले होमगार्ड को बचा रहा कमांडेंट !
2- शर्मनाक: प्रधानमंत्री जी आपकी सोच की धज्जियां उड़ा रहें वाराणसी के कमिश्नर, डीएम और विधायक !
शर्मनाक : प्रधानमंत्री जी,योगी राज में आपके संसदीय क्षेत्र वाराणसी की महिलाएं, बेटियां हैं असुरक्षित !
क्या किसी बड़े घटना का हो रहा इंतजार ?
ये वही गिरिराज सिंह हैं, जिन पर गाजियाबाद में 100 करोड़ से अधिक ‘मस्टर रोल’ घोटाले में एफआईआर दर्ज है।
‘द संडे व्यूज़’ इस मुहिम को जिंदा करेगा और ‘मस्टर रोल’ के घोटाले की कहानी पूरी दुनिया के सामने मय दस्तावेज के साथ रखेगा…
धनीष श्रीवास्तव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी ने सियासी तूफ़ान खड़ा कर दिया है। मौलाना ने कहा था कि मस्जिद में दो मोहतरमा आयी थीं। एक ने तो खुद को ढका था और दूसरी मोहतरमा डिंपल यादव, उनकी पीठ की फोटो देख लीजिये…। मौलाना के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी तूफान खड़ा हो गया है। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी एक वीडियो जारी हुआ। वीडियो में जिला कमांडेंट कार्यालय पर तैनात होमगार्ड अखिलेश सिंह भीड़ में महिलाओं व बेटियों के पीछे गलत तरीके से छूकर निकल रहा है। बार-बार ‘बैड टच’ करने पर राहगीरों ने भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर चला दिया। पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी में हड़कम्प मच गया,जांच बैठी और पुलिस-प्रशासन ने चुप्पी साधकर मामले को दबा दिया। महिलाओं की ‘सुरक्षा’ और ‘बेटी बचाओ’ का नारा देने वाले योगी सरकार के अभियान के तहत ‘द संडे व्यूज़’ ने जब इस वीडियो को खबर का रुप देकर वाराणसी के कमांडेंट बृजेश मिश्रा और मंडलीय कमांडेंट को अवगत कराया तो दोनों बचाने में जुट गये।

बात प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र और महिलाओं-बेटियों की अस्मत की है…जब एक मौलाना का वीडियो वायरल हुआ जिसमें उसने सपा सांसद डिंपल यादव की पीठ पर तंज कसा तो सियासत में हलचल मच गयी और जब एक होमगार्ड बाबा भोलेनाथ की आरती में दर्शन करने जा रही महिलाओं,बेटी को ‘बैड टच’ कर रहा है तो पूरा पुलिस,प्रशासन और होमगार्ड विभाग मौन है…। क्यों ?

मेरा सवाल अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से है… क्या आपके संसदीय क्षेत्र के कमिश्नर, डीएम या आपकी पार्टी के पदाधिकारी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं ? क्या होमगार्ड किसी महिला या बेटी के इज्जत तार-तार करे तब आपके कमिश्नर, डीएम, होमगार्ड मंत्री या आपके संसदीय क्षेत्र के मंत्री,विधायक, पदाधिकारी जागेंगे ?
शर्मनाक बात है कि महिला और किसी की बेटी के साथ गंदी हरकत करते हुये वीडियो देखने के बाद भी होमगार्ड मुख्यालय के अफसर, मंडलीय कमांडेंट गिरिराज सिंह और प्रमोटी कमांडेंट, वाराणसी उस गंदी मानसिकता के होमगार्ड को बचाने में लगे हैं।

बता दें कि ये वही गिरिराज सिंह हैं, जिन पर गाजियाबाद में 100 करोड़ से अधिक मस्टर रोल घोटाले में एफआईआर दर्ज किया गया है। शासन में घेराबंदी कर इस घोटाले को दबवाने में अधिकारी कामयाब रहें लेकिन ‘द संडे व्यूज़’ इस मुहिम को जिंदा करेगा और मस्टर रोल के घोटाले की कहानी पूरी दुनिया के सामने मय दस्तावेज के साथ रखेगा ताकि जवाब योगी सरकार दें कि आखिर इन्हें जेल की सलाखों के बजाये बाहर रखकर प्रमोशन क्यों दिया गया ?

वाराणसी में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि वाराणसी में तैनात प्रमोटी कमांडेंट बृजेश सिंह इससे पूर्व में रायबरेली तैनात थे जहां पर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले उठे थे। वाराणसी में भी मृतक आश्रित भर्ती में खेल किया है लेकिन इस विभाग में मंत्री धर्मवीर प्रजापति को तो कार्रवाई नहीं, सिर्फ ऊपरी कमाई से मतलब है। यही वजह है कि घटिया कृत्य करने वाले और भ्रष्टाचार कर हर माह लाखों रुपये की उगाही करने वाले प्रमोटी कमांडेंट बेेअंदाज होकर काम कर रहे हैं। मुहिम जारी रहेगा, मंडलीय कमांडेेंट और कमांडेंट किन-किन ड्यूटी में कितने कीलूट मचा कर जवानों का खून चूस रहे हैं।