यूपी में दोपहर एक बजे तक 39.55 प्रत‍िशत मतदान, बाराबंकी में 44.49 फीसदी हुई वोट‍िंग


लखनऊ । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी हैं। जहां कुल 2.71 करोड़ मतदाता 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 13 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। वोटिंग की प्रक्रिया अपने तय समय सुबह सात बजे शुरू हो गई। जोकि शाम छह बजे तक जारी रहेगी मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज व गोंडा में वोट डाले जा रहे हैं। यह 14 लोकसभा सीटें 21 जिलों में आती हैं।

इस चरण में कुल 2,71,36, 363 मतदाता हैं, जिनमें 1,44,05,097 पुरुष, 1,27,30,186 महिला व 1,080 थर्ड जेंडर हैं मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी लोकसभा मोहनलालगंज है जहां 21,87,232 मतदाता हैं। सबसे कम 17,47,425 मतदाता बांदा में हैं। सबसे अधिक 15 प्रत्याशी फतेहपुर में व सबसे कम चार प्रत्याशी कैसरगंज में लड़ रहे हैं।

यूपी में दोपहर एक बजे तक 39.55 फीसदी मतदान

यूपी में दोपहर एक बजे तक 39.55 फीसदी मतदान हुआ। गोंडा में 01:00 बजे तक 36.67 प्रतिशत वोट हुआ है। कैसरगंज में 01:00 बजे तक 38.48 प्रतिशत वोट हुआ है।

फैजाबाद में दोपहर एक बजे तक 40.08 प्रत‍िशत मतदान

फैजाबाद लोकसभा में दोपहर एक बजे तक 40.08 प्रत‍िशत मतदान, बाराबंकी में 44.49 फीसदी वोट‍िंग हुई।

लखनऊ में सुबह 11 बजे तक 22.11 प्रत‍िशत मतदान

लखनऊ में सुबह 11 बजे तक 22.11 प्रत‍िशत मतदान हुआ, जबक‍ि अमेठी 27.20 प्रत‍िशत मतदान हुआ।

गोंडा में सुबह 11 बजे तक 26.68 प्रतिशत मतदान

गोंडा में सुबह 11 बजे तक 26.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। कैसरगंज में 11:00 बजे तक 27.95 प्रतिशत वोट हुआ है।

हिसामपुर माढ़ो गांव में अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है। मतदाताओं की मांग है कि गांव से गुजरी रेलवे पटरी के नीचे जो पुलिया बनी है, उसमें जल भराव की समस्या का निदान किया जाए अथवा किसके लिए स्थाई समाधान किया जाए। तभी वह मतदान करेंगे‌। एसडीएम सिराथू समेत का अधिकारी गांव पहुंचे हैं। मौके का निरीक्षण करके लोगों को मनाने का प्रयास चल रहा है।।

प्रदेश में चल रहा शांत‍िपूर्ण मतदान: डीज‍ीपी प्रशांत कुमार

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, “मैं सभी से अपील करूंगा कि वो अपना वोट दें और अधिक से अधिक वोट देकर अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव करें। पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है।”

बाराबंकी में सुबह 9 बजे तक 15.47 प्रतिशत मतदान

लोकसभा सीट बाराबंकी में सुबह 9 बजे तक 15.47 प्रतिशत मतदान क‍िया गया।

जालौन वोटिंग प्रतिशत

जालौन लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024

बाराबंकी के दो मतदान केंद्रों पर नहीं शुरू हो सका मतदान

बाराबंकी के जहांगीराबाद के कबीरपुर प्राथमिक विद्यालय और दरियाबाद विधानसभा के सैदखानपुर बूथ नंबर 34 पर मशीन खराब होने से मतदान शुरू नहीं हो सका। 

कैसरगंज के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब

कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के हुजूरपुर के अहिरानपुरवा बूथ की ईवीएम खराब हो गई है। इससे मतदान रुक गया। अभी तक सिर्फ 54 वोट पड़ सके।बाराबंकी में मतदान को लेकर जबरदस्‍त उत्‍साह देखा जा रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लाइन लग गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *