यूपी बोर्ड ने कंट्रोल रूम से निगरानी में 168 परीक्षा केंद्रों पर पकड़ी गड़बड़ी


 62 हजार ने छोड़ी संस्कृत व अर्थशास्त्र परीक्षा, तीन साल्वर दबोचे

प्रयागराज। निर्देश और प्रशिक्षण दिए जाने के बावजूद यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के प्रबंध कई केंद्रों पर पर्याप्त नहीं मिले। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने मुख्यालय में बने कमांड कंट्रोल रूम से आनलाइन निगरानी में 168 केंद्रों पर गड़बड़ी पकड़ी। इन केंद्रों को नोटिस जारी कर डीआइओएस के माध्यम से कमियों को ठीक कराया गया, ताकि प्रश्नपत्र लीक के षड्यंत्र की आशंका खत्म हो।

दोषी केंद्र व्यवस्थापकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हर केंद्र के स्ट्रांग रूम के दरवाजों के ताले, डबल लाक अलमारी के ताले, वहां उपलब्ध सुरक्षा व्यवस्था सहित हर गतिविधि बोर्ड की 24 घंटे निगरानी में है। यूपी बोर्ड के कमांड कंट्रोल रूम के कैमरे से दो दिन में 61 जिलों के परीक्षा केंद्रों की पड़ताल की गई। मानीटरिंग कर रहे अफसरों ने गाजीपुर और जौनपुर में सबसे अधिक 15 एवं 13 केंद्रों में कमियां पकड़ीं। प्रयागराज में भी आठ केंद्रों पर अनियमितता पाई गई।

इनके स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी एवं डीवीआर आफलाइन होने से दृश्य नहीं हो रहे थे। कई जगहों के सीसीटीवी की गुणवत्ता ठीक नहीं थीं। बोर्ड सचिव के निर्देश पर सभी जिलों के शिक्षाधिकारियों ने टीमें गठित करके परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। टीमों ने दो दिन के भीतर 3473 परीक्षा केंद्रों का पड़ताल की। गाजीपुर, जौनपुर, प्रयागपुर, बलिया, फतेहपुर, कौशांबी, मथुरा, एटा, गोंडा, देवरिया, आजमगढ़ जैसे जिलों में सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर कमियां मिलीं।

सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से अपने केंद्रों की भौतिक जांच के निर्देश दिए। रात्रि में अमेठी में 94 टीमें, आंबेडकर नगर में 33, गोरखपुर में 30 ,रायबरेली में 25, लखनऊ में 23, जौनपुर में 22, अलीगढ़ में 21, गौतमबुद्ध नगर में 19, महराजगंज में 18, बिजनौर में 16, सोनभद्र में 15, बाराबंकी में 14 एवं प्रयागराज व बाराबंकी में 12-12 टीमें निकलीं। सचिव ने कहा कि सभी जिलों के डीआइओएस को एक पत्र जारी करके संबंधित केंद्र व्यवस्थापकों पर कार्रवाई करने को कहा गया है।

गुरुवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में अहम विषयों की परीक्षा है। प्रथम पाली में हाईस्कूल के विज्ञान एवं द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की गणित व जीव विज्ञान का पेपर है। हाईस्कूल में 29,42,374 एवं इंटर में 15,84,212 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। बुधवार को हुई हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा में करीब 62 हजार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

गोंडा में तीन साल्वरों को पकड़ा गया, जो दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। हाईस्कूल में दो बालकों को नकल करते हुए पकड़ा गया है। प्रथम पाली में हाईस्कूल की संस्कृत एवं इंटरमीडिएट में अर्थशास्त्र की परीक्षा हुई। इसके लिए पंजीकृत 5,19,147 परीक्षार्थियों में से 28,632 अनुपस्थित रहे। इसी तरह द्वितीय पाली में हाईस्कूल में संगीत वादन एवं इंटर में चित्रकला व रंजनकला की परीक्षा हुई।

इसमें पंजीकृत 4,82,913 परीक्षार्थियों में से 33,747 अनुपस्थित रहे। गोंडा में पकड़े गए साल्वरों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही संबंधित केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को हाईस्कूल की परीक्षा 8273 केंद्रों व इंटर की परीक्षा 7,959 केंद्रों पर होगी। सचल दल को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *