ब्यूरो, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार आदि राज्यों में हर वर्ष बाढ़ से होने वाली तबाही पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चिंता जताई है। इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ से बचाव और राहत में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा प्रश्न उठाया है। बसपा प्रमुख ने एक्स पर पोस्ट कर योगी आदित्यनाथ सरकार को भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई करने की नसीहत भी दी है।

मायावती ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों में बाढ़ संरक्षण संबंधी उपायों के सरकारी दावों के बावजूद हर साल लाखों परिवार भयानक तबाही झेलते हैं। उनके जान-माल, पशुधन व खेती-किसानी आदि बुरी तरह से प्रभावित होते हैं, जिससे उनका जीवन फिर से कष्टमय हो जाता है।
उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंतनीय है। बसपा प्रमुख ने लिखा कि बाढ़ संरक्षण की सरकारी योजनाओं में फैला भ्रष्टाचार इसका प्रमुख कारण है , जिसके प्रति उप्र सरकार को भी बैठकों से आगे जाकर जमीनी स्तर पर ईमानदारी से सक्रियता व सख्ती करने की जरूरत है। जिससे