शेर की तरह खुद अस्पताल तक चलकर आए सैफ
चोरी करने आया था, लेकिन टूल नहीं मिले
सैफ पर हमला करने वाले का नाम था शाहिद ?
दिल्ली। सैफ अली खान हमले मामले में हमलावर ने पहले 14 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के मन्नत बंगले की रेकी की थी। हालांकि, कड़ी सुरक्षा के कारण वह आवास के अंदर घुसने में असफल रहा। यह घटनाक्रम उस समय सामने आया, जब मुंबई पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन ले गई।शुक्रवार को एक नया वीडियो सामने आया, जिसमें अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले का संदिग्ध मुंबई के बांद्रा इलाके में उनकी इमारत में अपना चेहरा ढंके हुए और एक बैग ले जाते हुए ऊपर जा रहा है।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हमलावर को अभिनेता के घर में घुसने से पहले 1.37 बजे सावधानी से सीढ़ियां चढ़ते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया है। उस व्यक्ति ने अपना चेहरा ढका हुआ था और एक बैग ले रखा था। पुलिस की कम से कम 20 टीमें घुसपैठिए का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए लगी हैं, जिसकी उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है।
अभिनेता सैफ अली खान के घर में हुई वारदात के बाद एक शख्स तो पुलिस ने गिरफ्तार किया है और लागातर उससे पूछताछ भी जारी है। हालांकि, उस व्यक्ति के पास किसी भी तरह का कोई टूल नहीं मिला है।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स का नाम शाहिद है। पुलिस श्खस को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है
डॉक्टर ने बताया कि सैफ जब अस्पताल में आए थे तो उनका शरीर खून से लथपथ था। वह अपने 8 साल के बेटे तैमूर के साथ बिना स्ट्रेचर के एकदम शेर की तरह वहां पहुंचे थे। रीढ़ की हड्डी में चोट की वजह से सैफ को अभी बेड रेस्ट की सलाह दी गई है।