‘सरकार बदलने दो, सबका ह‍िसाब होगा’-सांसद जियाउर्रहमान बर्क


अधि‍कार‍ियों ने लगाया धमकाने का आरोप

सांसद के प‍िता पर एफआईआर दर्ज

संभल। दीपा सराय स्थित सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर भारी पुलिस बल के साथ बिजली विभाग की टीम चेकिंग के लिए पहुंची। आवास में बिजली उपकरणों की जांच के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों को सांसद के पिता ने धमकी दी। कहा कि सरकार बदल जाने दो, तुम्हारी वीडियो बनवाई जा रही है। सबका हिसाब होगा। यह आरोप लगाते अवर अभियंता ने नखासा थाना पुलिस को तहरीर दी है। मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा रही है। 

दरअसल, बिजली चोरी और अनियमितताओं की जांच के लिए बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर पहुंची थी। टीम में अवर अभियंता वीके गंगल और अजय शर्मा भी शामिल थे, जो दूसरी मंजिल पर लगे बिजली उपकरणों की जांच कर रहे थे। इस दौरान सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क पर दोनों अधिकारियों को धमकी देने का आरोप लगा है। 

अधिकारियों का आरोप है कि सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने कहा कि सरकार बदलने दो, तुम्हारी वीडियोग्राफी कराई जा रही है। सरकार बदलने पर एक-एक अधिकारी का हिसाब होगा। इस धमकी से अधिकारी परेशान हो गए। उस समय वह अपना काम करते रहे। बाद में उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया। 

दोनों अवर अभियंताओं ने नखासा थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर ममलूकुर्रहमान बर्क के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है। बता दें, समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में उपखंड अधिकारी प्रथम संतोष त्रिपाठी ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जांच के दौरान पाया गया कि उनके घर में बिजली के मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली की चोरी की जा रही थी। यह बिजली चोरी पिछले छह माह से जारी थी, जिससे सांसद का घर रोशन हो रहा था। सांसद जियाउर्रहमान बर्क पहले से ही हिंसा के मुख्य आरोपित हैं और अब बिजली चोरी के इस मामले ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *