संजय श्रीवास्तव
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इन तैयारियों को और गति देने एवं योजनाओं की समीक्षा के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को संगम नगरी पहुंचे। सीएम योगी ने प्रयागराज पहुंचने के बाद गंगा पूजन किया। मुख्यमंत्री ने गंगा मईया से आशिर्वाद मांगा और कहा मि इस बार का महाकुंभ ऐतिहासिक होगा और पूरा विश्व इसका नजारा लेगा।
इसके बाद अक्षयवट निरीक्षण और हनुमान मंदिर का दर्शन भी किया। सीएम योगी गंगा पंडाल परेड मैदान में अखाड़े के संतों के साथ बैठक की। 13 अखाड़ों के संतों को सीएम के साथ बैठक के लिए आमंत्रित किया गया था। इसमें विभिन्न अखाड़ों के शाही स्नान को लेकर समय का निर्धारण होना है। साथ ही, अन्य तैयारियों के बारे में संतों और अखाड़ों की राय ली गई है। सीएम ने संतों को आश्वासन दिया है कि प्रशासन अखाड़ों के साथ मिलकर बेहतर आयोजन की रूपरेखा तैयार करेगा। सीएम योगी ने संतों के साथ बैठक के बाद योजनाओं की समीक्षा शुरू कर दी है। सीएम योगी इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर में बैठक ले रहे हैं। इसमें वह 6500 करोड़ रुपये की योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इसके साथ ही महाकुंभ के लोगो, वेबसाइट और एप की लांचिंग भी होनी है।
महाकुंभ के आयोजन की तैयारी प्रयागराज में जोर-शोर से चल रहे हैं। हालांकि, अभी भी निश्चित डेडलाइन से कार्य करीब डेढ़ माह पीछे चल रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी के प्रयागराज आगमन के बाद इसकी गति तेज होने की उम्मीद की जा रही है। अब तक अधिकारी समय पर काम पूरा होने की बात कर रहे थे। इसके बाद भी गति में तेजी नहीं हो पा रही थी। मुख्यमंत्री रविवार को खुद करीब 6 घंटे से अधिक समय तक संगम नगरी में रहकर हर एक योजना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इससे इतना तय माना जा रहा है कि अब हर काम निर्धारित समय सीमा पर पूरा होगा। सीएम योगी ने साफ तौर पर संकेत दे दिया है कि योजनओं की निगरानी सीधे उनके स्तर पर होगी।