जब पेड़-पौधे नि:स्वार्थ भाव हमें ‘ऑक्सीजन’ देते हैं तो क्या हम उन्हें ‘खाद-पानी’ भी नहीं दे सकते : ए.के.श्रीवास्तव


सुशांत गोल्फ सिटी के सेक्टर A-1 के सरोवर पार्क आर.डब्ल्यू सोसाइटी ने लगाये 52 फलदार वृक्ष

एक पौधा अपने मां के नाम से लगायें और उसका ध्यान भी मां की तरह करें : आई.पी.सिंह

जब पेड़-पौधे नि:स्वार्थ भाव हमें ऑक्सीजन देते हैं तो क्या हमलोग उन्हें खाद-पानी भी नहीं दे सकते : ए.के.श्रीवास्तव

‘वृक्षारोपण हम करें, हो प्राणी कल्याण।

प्रकृति रूप में हम करें ईश्वर का सम्मान।

पर्यावरण खिला- खिला, खिले-खिले हैं लोग।

वृक्षों से औषध मिले, हमको करे निरोग।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *