बाढ़ राहत सामग्री वितरण को लेकर ग्रामीणों ने लगाई प्रशासन से गुहार


जनपद सीतापुर की तहसील लहरपुर के बसंतापुर राय मरोड़ के ग्राम वासियों ने बाढ़ राहत सामग्री का वितरण ना किये जाने को लेकर उपजिलाधिकारी को शिकायती प्रर्थना पत्र देकर बाढ़ राहत सामग्री का वितरण कराने की माग की है.


तहसील क्षेत्र के ग्राम बसंतापुर राय मरोड़ के ग्राम वासियों ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी राम दरस राम को देकर मांग की है कि हम ग्राम वासियों को आई बाढ़ के पानी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हम लोगों की जमीने नदी में समा गई हैं हम लोगों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हम लोगों के पास खाने के लिए राशन तक नहीं है हम लोगों के राशन कार्ड तक नहीं बने हम ग्राम वासी को भारी समास्याओं का समना करना पड़ रहा है कुछ गांवों में राशन सामग्री का वितरण किया गया है लेकिन बसंतापुर और राय मरोड़ में राशन सामग्री का वितरण आज तक नहीं हुआ है हम लोगों की जमीने नदी में समा गई है जिस का मुआवजा सरकार द्वारा अभी तक नहीं दिया गया हम लोगों की फसलें भी नष्ट हो गई उसका मुआवजा दिया जाए इस मौके पर विनीत कुमार. विनोद पाल. मनोज कुमार .रामचंद्र. परिक्रमा. सुंदरलाल सरोज कुमार. बसंत कुमार. रामप्रकाश. .रामदास सुधाकर .मोहित कुमार .भिखारी. जगदीश. दिनेश कुमार. शिव शंकर. गणेश .पृथ्वी पाल .सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *