क्यों बताया हाशिए के नेता ?
जंगलराज की ‘साजिश’
ब्यूरो,बलिया : उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बजरंगबली से जुड़े विवादित बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। मंत्री दयाशंकर सिंह ने मौर्य को सनातन धर्म का कट्टर विरोधी करार देते हुए कहा कि वे जान बूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बयान देकर मीडिया की सुर्खियां बटोरने की कोशिश करते हैं।

मंत्री ने कहा, बजरंगबली का नाम लेकर आस्था पर सवाल उठाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वामी प्रसाद मौर्य बार-बार धार्मिक मुद्दों पर गैर-जिम्मेदाराना बयान देकर चर्चा में आने का प्रयास करते हैं। एक पूर्व मंत्री को धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए
उन्होंने मौर्य को राजनीतिक रूप से हाशिए पर धकेला हुआ नेता बताया और कहा कि अब कोई उन्हें गंभीरता से नहीं लेता, इसलिए वे ऊलजलूल बयान देकर ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं।भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और बलिया से भाजपा सांसद रवि किशन को मिली धमकी के मामले में मंत्री ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां इसकी गहन जांच करेंगी। उन्होंने रवि किशन को भोजपुरी जगत का महान कलाकार बताते हुए कहा, वे हमारे सांसद हैं और उनकी सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। ऐसी धमकियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को मिल रही धमकियों पर दयाशंकर सिंह ने इसे अराजकता फैलाने की सुनियोजित साजिश बताया। उन्होंने कहा, ये वही ताकतें हैं जो बिहार को फिर से जंगलराज की ओर ले जाना चाहती हैं। ऐसी भाषा और धमकियां राज्य को अस्थिर करने का प्रयास हैं।
सनातन पांडेय के ‘दहेज में वोट’ बयान पर हल्का जवाब
मीडिया ने मंत्री से बलिया के सपा सांसद सनातन पांडेय के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया मांगी, जिसमें उन्होंने बिहार के सीमावर्ती जिलों से रोटी-बेटी का रिश्ता जोड़ते हुए इंडिया गठबंधन के लिए ‘दहेज में वोट’ मांगने की बात कही थी। इस पर दयाशंकर सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा, इसका जवाब तो सांसद सनातन पांडेय से ही पूछिए।