धूप के तेवर तल्ख, पारा चढ़ना शुरू
ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में अब आने वाले दिनों में मौसम तेजी के साथ गर्म होगा। वाराणसी, सोनभद्र और मिर्जापुर जैसे प्रदेश के दक्षिणी-पूर्वी जिलों में बृहस्पतिवार को छिटपुट बूंदाबांदी से गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन शुक्रवार से गर्मी फिर बढ़ेगी। 8 अप्रैल से पुरवाई के असर से तराई वाले इलाकों में बूंदाबांदी के आसार हैं। इस दौरान बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में वज्रपात की आशंका है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि शुक्रवार से अगले पांच दिनों तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। बृहस्पतिवार को आगरा में सर्वाधिक 39.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
राजधानी में बृहस्पतिवार को दिन की शुरुआत छिटपुट बादलों की मौजूदगी के साथ हुई, लेकिन दिन चढ़ने के साथ पारे में उछाल आया और धूप तल्ख होती गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अब लखनऊ के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दिखेगी। अगले पांच दिन में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने के आसार हैँ। बृहस्पतिवार को दिन का अधिकतम तापमान 1.6 डिग्री की बढ़त के साथ 38.5 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री की गिरावट के साथ 18 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ।
राजधानी के छह वायु गुणवत्ता मापक स्टेशनों में से कुकरैल की हवा हरे यानी सेहत के लिए अच्छी श्रेणी में दर्ज की गई। वहीं गोमतीनगर, बीबीएयू, और अलीगंज की हवा पीली यानी मध्यम श्रेणी में रही। लालबाग और तालकटोरा की हवा नारंगी यानी सेहत के लिए खराब श्रेणी में देखने को मिली।
कुकरैल – 77 – हरा- अच्छा
गोमतीनगर- 126 – हरा- अच्छा
बीबीएयू- 129 – पीला- मध्यम
अलीगंज- 187 – पीला- मध्यम
लालबाग- 225 – नारंगी- खराब
तालकटोरा -235 – नारंगी- खराब