
सुलतानपुर। विनीत गुप्ता: आज पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर द्वारा जनपद में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का जायजा लिया गया। जनपद सुलतानपुर शहर के श्रीमान पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुलतानपुर से डाकखाना चौराहा, शाहगंज चौराहा, बाधमण्डी चौराहा, अन्नू चौराहा, पुरानी सब्जी मण्डी, जिला अस्पताल, कुडवार नाका, तहसील सदर, रोडवेज बस अड्डा,डी0एम0 तिराहा क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया।

लाउडहेलर के माध्यम से मास्क लगाने, समस्त आमजनमानस से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की हिदायत दी। पुलिस अधीक्षक द्वारा आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों को चेक किया गया व जरुरत मंद गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को मास्क वितरण कर कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
आपको बता दें की महोदय द्वारा सुलतानपुर शहर के व्यापारियों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग के साथ अपनी दुकान पर व्यापार करने के लिए कहा गया।