एलडीबी मतदान के दौरान सपा-भाजपा समर्थकों में पथराव


कन्नौज में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक की शाखा तिर्वा में प्रतिनिधि पद के चुनाव के दौरान बवाल हो गया। सपा और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर पथराव और मारपीट हुई। पथराव में ठठिया थाना प्रभारी राजकुमार सिंह घायल हो गए। बवाल बढ़ता देखकर प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया रोक दी। वहीं भाजपा नेताओं के इशारे पर सपा नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में खुलकर मतदान करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को जिले की सिर्फ तिर्वा ग्राम विकास बैंक शाखा में प्रतिनिधि पद के लिए वोड डाले जा रहे है। मैदान में सपा से विजय द्विवेदी है। जबकि भाजपा से भरत पाल के अलावा तीन अन्य प्रत्याशी भी किस्मत अजमा रहे है। मतदान शुरू होते ही सपा नेताओं ने प्रशासन पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में दवाब बनाकर वोट डालने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मतदान केंद्र बाहर पथराव के साथ मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान ठठिया थाना प्रभारी राजकुमार सिंह घायल हो गए। मौके पर मौजूद एडीएम गजेंद्र सिंह ने वबाल बढ़ता देखकर मतदान प्रक्रिया रोक दी। सपा नेता नवाब सिंह यादव ने बताया कि भाजपा नेताओं के कहने पर प्रशासन ने भाजपा के मतदाताओं को पीली पर्ची बंटवा दी है। गेट पर पीली पर्ची लेकर जाने वाले लोगों को ही वोट डालने दिया जा रहा है। भाजपा विधायक कैलाश राजपूत स्वयं समर्थकों के साथ गेट पर खड़े होकर सपा मतदाताओं को लौटा रहे है। जिसके बाद से सपा नेताओं ने मतदान केंद्र के बाहर धरना देते हुए नारेबाजी शुरू की है। डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मतदान निष्पक्ष कराया जा रहा है। मतदान प्रक्रिया प्रभावित करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *