डीजी वी.के.मौर्य, आईजी, पुलिस धर्मवीर ने संतोष सुचारी की वर्दी पर लगाया रैंक बैच
उत्कृष्ट कार्यों के लिये दो बार राष्ट्रपति से हो चुके हैं सम्मानित
महाकुंभ में होमगार्ड विभाग ने शानदार काम किया,उसके लिये भी जाने जाते हैं संतोष सुचारी
ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के होमगार्ड विभाग को आज नया आईजी मिला। अपने उत्कृष्ट कार्यों की वजह से दो बार राष्ट्रपति से सम्मानित डीआईजी,प्रयागराज संतोष सुचारी ने आज होमगार्ड मुख्यालय पर आईजी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान होमगार्ड मुख्यालय पर डीजी वी. के. मौैर्य एवं आईजी,पुलिस धर्मवीर ने संतोष सुचारी की वर्दी पर रैंक बैच लगाया। पदभार ग्रहण करने के बाद तो नवनियुक्त आईजी श्री सुचारी को बधाई देने वालों का तांता लग गया।

‘द संडे व्यूज़’ को आईजी,होमगार्ड संतोष सुचारी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता शासन की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लेकर चलना है। विभागीय मंत्री धर्मवीर प्रजापति, डीजी, होमगार्ड वी. के. मौर्य के दिशा-निर्देशों का सख्ती के साथ पालन कराने सहित होमगार्डों की जायज समस्याओं का तत्काल निस्तारण करना रहेगा। श्री सुचारी ने बताया कि इस विभाग का नाम ही होमगार्ड विभाग है। ये बताने की जरुरत नहीं समझता कि हमारे जवान हमलोगों के लिये कितने महत्वपूर्ण हैं। जिनकी वजह से हमलोग जाने जाते हैं, इसलिये मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि उनकी समस्याओं पर विचार कर उसका निदान किया जाये।
इस बात पर भी नजर रहेगी कि किसी कर्मचारी या जवान के साथ शोषण ना हो। बता दें कि संतोष सुचारी डीआईजी, प्रयागराज के पद पर तैनात रहते हुुये महाकुम्भ में सरकार और पुलिस बल के साथ होमगार्डों को पूरी मुश्तैदी से ड्यूटी कराने और भारी संख्या में स्नानार्थियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिये भी जाना जाता है। इनके कुशल निर्देशन में होमगार्ड और अधिकारियों ने पूरी निष्ठा के साथ महीनों महाकुंभ में ड्यूटी कर इस विभाग के मान को बढ़ाने का काम किया है।

इससे पूर्व श्री सुचारी जनपद कानपुर नगर, वाराणसी, मुरादाबाद, आगरा, प्रयागराज आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। श्री सुचारी जनपद फ तेहपुर की बिंदकी तहसील के ग्राम कंसपुर गुगौली के रहने वाले हैं। इन्होंने सितंबर 1995 पहली बार होमगार्ड विभाग में जिला कमांडेंट, कानपुर के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। वर्ष 2003 में इनकी पदोन्नति हुयी और मंडलीय कमांडेंट बनाये गये। श्री सुचारी के शानदार कार्यों को देखते हुये वर्ष 2019 में डीआईजी बनाया गया। और अब, 2 जून 2025 में आई.जी.होमगार्ड के पद पर पदोन्नति पाकर आईजी, होमगार्ड बन गये हैं। उनके द्वारा जनपद कानपुर नगर, वाराणसी, मुरादाबाद, आगरा, प्रयागराज आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी सेवाएं दी गई है।