संभल। बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में ग्राम सभा प्रधान की बड़ी लापरवाही आई सामने। गांव के लोगों द्वारा शिकायत के बाद भी ग्राम सभा प्रधान कर रहे मनमानी।
आपको बता दें कि ऐसा ही मामला संभल के गुन्नौर कोतवाली ब्लॉक जुनावई, में ग्राम सभा रमपुरा राम रायपुर का सामने आया है ग्राम प्रधान के ऊपर गांव वालों ने लगाया आरोप है कि पिछले कई महीनों से गांव की सड़क बनवाने को लेकर गांव के लोगों ने ग्रामप्रधान से 5 बार शिकायत कि गयी, जो गांव में प्रवेश के लिए प्रमुख गली भी है। गांव की 40 मीटर गली में कीचड़ और गन्दे पानी से जलमग्न है।
इसके बावजूद भी ग्राम प्रधान सत्तराम सिंह नहीं ले रहे एक्शन। गांव के लोगों को आने जाने में हो रही है भारी दिक्कतें। गली में पानी व कीचड़ भरे होने से लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। फिसलन के कारण बड़ी घटना होने की आशंका भी बनी हुई है। गली का खरंजा बनवाने को लेकर गांव के लोगों ने गांव प्रधान सत्तराम के ऊपर हुए गुस्सा। यह पूरा मामला कोतवाली गुन्नौर चौकी पतरिया गांव रमपुरा रामरायपुर का है।