महावीर घाट के समीप गंगा किनारे छापेमारी, अवैध बालू खनन की मिली थी सूचना, मचा हड़कम्प


बलिया। जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही के आदेश व उप जिलाधिकारी सदर राजेश यादव के निर्देश पर सदर तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने महाबीर घाट के सामने गंगा नदी के पास कोतवाली पुलिस के साथ बालू माफियाओं को पकड़ने के लिये छापेमारी की । इस छापेमारी के कारण कई ट्रैक्टर चालक अपनी खाली ट्रैक्टरों को लेकर भाग खड़े हुए । जबकि गंगा घाट के किनारे 1 जेसीबी व लगभग एक दर्जन ट्रैक्टर्स खड़े पाये गये है । इन सबकी जांच की जा रही है और इसके मालिको का पता लगाकर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गंगा किनारे लावारिश हालत में इनके खड़े होने का राज क्या है ।

बता दे कि जिला प्रशासन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यहां धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन हो रहा है । बता दे कि खनन माफियाओं के द्वारा इस क्षेत्र में अवैध खनन के चलते गंगा नदी का रुख शहर की तरफ होने की आशंका बलवती होती जा रही है जिससे शहर पर खतरा आ सकता है । लगभग शाम के 7 बजे हुई इस छापेमारी से खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया है । श्री चंद्रा ने कहा कि अब रोज ऐसी ही छापेमारी का क्रम चलेगा ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *