गोण्डा मे एक बार फिर मां की ममता तार तार हुई है। जहां एक नवजात बच्ची को जन्म देते ही एक कलयुगी मां ने बच्ची को मौत के मुंह में फेंक दिया। एक ओर जहां हर माँ अपने एक औलाद को पाने व उनकी कुसलाता के लिए बेताब रहती हैं। वही आज भी कुछ ऐसी महिलाएं हैं जो अपने कोख में 9 महीने तक बच्चे को रखने के बाद जन्म देते ही उसको मौत के नूह मे धकेलने मे नही कतरातीं। ऐसा ही एक मामला श्री राम नर्सिंग होम के पीछे का है जहां एक नवजात बच्ची को एक अज्ञात महिला ने उसके जन्म के बाद श्री राम नर्सिंग होम के पीछे की झाड़ियों मे छोड़ दिया। जिसकी सूचना मिलते ही बडगांव चौकी के पुलिस कर्मी वहां पहुंच कर इस मामले की सूचना चाइल्ड केयर के प्रदीप जायसवाल को दी। जिसके बाद वहां पहुँचे चाइल्ड केयर टीम ने बच्चे को महिला चिकित्सालय में इलाज कराने हेतु भर्ती कराया। जहां नवजात बच्ची की स्थीती डाक्टर की देख रेख मे सामान्य बनी हुई है।