![](http://karmakshetratv.in/wp-content/uploads/2020/09/gold-Price-Today.jpg)
सोने के दामों में बुधवार को बाजार खुलते ही गिरावट देखी गई. सुबह लगभग 9.30 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर लगभग 172.00 रुपये की गिरावट के साथ 51330.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. चांदी 757.00 रुपये की गिरावट के साथ 68550.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
दुनियाभर के बाजार निगेटिव रिटर्न दे रहे हैं. लेकिन, सोना लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई की तरफ बढ़ रहा है. सोने की कीमतें इस वक्त 50 हजार के पार हैं. सोने में निवेश करने वालों निवेशकों को पिछले दो महीने में शानदार रिटर्न मिला है. हालांकि, जानकार मान रहे हैं कि सोने में आई ये तेजी अभी और जाएगी. दिवाली तक सोना 60 हजार के पार जाने की उम्मीद है. एक्सपर्ट्स की मानें तो सोने में निवेश का यह बेहतरीन समय है. गोल्ड ईटीएफ के जरिए सोने में निवेश एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
बाजार से सस्ता खरीदें
सरकार की Sovereign Gold Bond Scheme 2020-21 के जरिए आपको बाजार से भी कम रेट्स में गोल्ड खरीदने का मौका मिल रहा है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की छठीं सीरीज निवेश के लिए खुल चुकी है. इस सीरीज के लिए सरकार ने सोने की कीमत 5117 रुपए प्रति ग्राम यानी 51170 रुपए प्रति 10 ग्राम तय की है, लेकिन अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको हर ग्राम पर 50 रुपए डिस्कांड मिलेगा. इस लिहाज से ऑनलाइन गोल्ड बांड खरीदने पर 10 ग्राम की कीमत 50670 रुपए होगी.
कब तक कर सकते हैं निवेश
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 31 अगस्त से निवेश के लिए खुल जाएगा. 4 सितंबर तक इसमें निवेश किया जा सकता है. बॉन्ड 8 सितंबर को इश्यू कर दिया जाएगा.
इससे पहले मिला था ऑफर
इससे पहले 3 अगस्त को खुली स्कीम में RBI ने ऑफर प्राइस 5,334 रुपए प्रति 10 ग्राम तय किया था. यह ऑफर 3 से 7 अगस्त 2020 के बीच आया था. इससे पिछली बार के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 ऑफर का मूल्य 4,852 रुपए प्रति 10 ग्राम था. यह ऑफर 6 से 10 जुलाई के बीच आया था. बॉन्ड के लिए ऑनलाइन भुगतान करने वालों को 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट मिलती है.
बचा सकते हैं टैक्स
घर में सोना खरीद कर रखने की बजाय अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करते हैं, तो आप टैक्स भी बचा सकते हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के निवेश करने वाला व्यक्ति एक कारोबारी साल में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है.