लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की उपस्थिति में स्मार्ट सिटी सभागार में कोविड़-19 के नियंत्रण के सम्बंध में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निम्नवत दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम कांटैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि RRT टीमो के द्वारा किये जा रहे ट्रेसिंग और टेस्टिंग के कार्य मे और तेज़ी लाई जाए। साथ ही हर CHC शत प्रतिशत सर्विलांस टीमे सक्रिय करके डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से ILI व SARI के लक्षण वाले रोगियों को चिन्हित करके उनकी टेस्टिंग भी कराना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी अभिषेक द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आमजनमानस की सुविधा का ध्यान लेते हुए आर0टी0पी0सी0आर0 कोविड टेस्ट की दरों का निर्धारण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड उपचार के नाम पर किसी भी प्रकार की ओवर प्राइसिंग को किसी हाल में बर्दाश नही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा निजी चिकित्सालयों द्वारा निजी प्रयोगशालाओं में प्रेषित किये जाने वाले सैम्पलों अथवा किसी भी व्यक्ति द्वारा स्वयं लैब जाकर टेस्ट कराने की दर 700 रुपये GST सहित व निजी प्रयोगशालाओं द्वारा स्वयं एकत्रित किये गए सैम्पलों की दर 900 रुपये GST सहित रखी गई है। ताकि आमजनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि लगातार यह देखा जा रहा है कि जो लगातार पाज़िटिव केस आ रहे है, उसमें यह देखा जा रहा है कि एम्बुलेंस उपलब्ध होने के बाद भी रोगियों के परिवार वालो के द्वारा एम्बुलेंस को वापस कर दिया जा रहा है। जो कि संक्रमण के दृष्टिगत सही नही है। उन्होंने बताया कि कोविड 19 के उपचार के लिए एक निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन कराना अत्यंत आवश्यक है। जो कि रोगियों के हॉस्पिटल में भर्ती न होने के कारण उसका अनुपालन नही हो पाता है। जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा सभी से अपील की गई की लोग जागरूक हो अपनी और अपनों की जान से खिलवाड़ न करे। प्रशासन उनके दरवाज़े पहुँच रहा है। ऐसे में लोगो की ज़िम्मेदारी बनती है कि वह अपने परिवार को भी सुरक्षित रखे और अपने को भी सुरक्षित रखे। जिस किसी के घर एम्बुलेंस आती है तो घर मे न रुके हॉस्पिटल में जा कर भर्ती हो। उनको समुचित इलाज उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाने और टेस्टिंग व सैंपलिंग कराकर उनकी रक्षा करने के लिए प्रशासन सदैव प्रतिबद्ध है।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया कि आगामी 5 तारीख को व्यापार मंडल, रिलिजियस लीडर व एनजीओस के साथ एक अहम बैठक आहूत की जाए और सबको इस वैश्विक महामारी के बारे में जागरूक किया जाए ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा के0जी0एम0यू0 व एस0जी0पी0जी0आई0 के बेड की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया गया। साथ ही निर्देश दिया गया कि ICCC द्वारा जिस पेशेंट को हॉस्पिटल के लिए डिसाइड किया जाए उसको 24 घण्टे के अंदर हॉस्पिटल में भर्ती करना सुनिश्चित कराया जाए। अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रभास कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय भटनागर, अपर जिलाधिकारी पूर्वी श्री के0पी0 सिंह, समस्त CHC के नोडल व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।