कासगंज। अतुल यादव: एक तरफ वैश्विक महामारी कोरोना से सारी दुनिया के साथ साथ भारत भी लड़ रहा है, प्रदेश सरकारें कोरोना से बचने के व्यापक इंतजाम के साथ साथ लोगों से दो गज दूरी, मास्क है जरूरी की अपील भी कर रहीं हैं।
लेकिन देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के जिला कासगंज में तहसील कर्मचारी ही खुले आम सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लापरवाही की हद इतनी है कि यहां बिना मास्क मिलने पर किसीका कोई चालान नहीं होता ।
हालांकि सरकार ने बिना मास्क मिलने पर 500 रुपया जुर्माना लगाए जाने की बात कही है, लेकिन पटियाली तहसील कर्मचारियों और तहसील आने वाले लोगों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता , क्योंकि वो जानते हैं कि जब तहसील में ही कर्मचारी मास्क नहीं लगाते तो उनके।पकड़े जाने पर कुछ नहीं होने वाला।
तहसील में शांति भंग के आरोपियों को लेकर आये इस पुलिस कर्मी समेत मीटिंग हॉल में बैठे लेखपाल भी बिना मास्क ही काम करते दिखे।