अयोध्या: अयोध्या उत्तर प्रदेश सरकार के कड़े निर्देशों के बावजूद गैर जिम्मेदार अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे। मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुकूल अनुपालन की हकीकत ग्रामीण क्षेत्र स्थित सरकारी कार्यालय बता रहे हैं।
अयोध्या की अमानीगंज विकासखंड कार्यालय में सुबह 11:00 बजे तक लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए कोई अधिकारी मौजूद नहीं रहता। योगी सरकार लगातार सरकारी विभागों की कार्यशैली को सर्वजन सुलभ बनाने के लिए प्रयासरत है। वहीं अधिकारी हैं कि वे सरकारी आदेशों की अवहेलना करने से बाज नहीं आते।
दर्शन अयोध्या के अमानीगंज विकास खंड कार्यालय गेट का ताला सुबह समय से तो खुल जाता है। 11:00 बजे तक अधिकारी जनता की समस्याओं को सुनने के लिए उपलब्ध नहीं रहते। यही स्थिति अमानीगंज विकासखंड में पिछले कई दिनों से बनी हुई है।
अमानीगंज निवासी सुनील कुमार यादव का परिवार रजिस्टर की कॉपी लेने के लिए पिछले 1 सप्ताह से विकास खंड कार्यालय आ रहे हैं। हालांकि शनिवार को भी वह विकास खंड कार्यालय पहुंचे लेकिन सुबह 11:30 बजे तक उन्हें कोई अधिकारी नहीं मिला। सुनील कुमार यादव की माने तो अमानीगंज विकासखंड कार्यालय में अधिकारियों का यह रवैया पिछले कई दिनों से जारी है। ग्राम विकास योजनाओं के लाभार्थी भी यहां आते हैं और काम न होने की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ता है।