लखनऊ । शिवम सिंह राणा । देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा शनिवार को 70 लाख के पार हो गया। पिछले 24 घंटे में 72,089 नए संक्रमित मिले। अब तक 70,51,543 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। राहत की बात है कि इनमें 60,72,553 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
शनिवार को 86,712 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और 906 लोगों की मौत हो गई। अभी 8,82,542 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है, जबकि 1,8,356 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस के मामलों की वैश्विक संख्या 37,458,924 है। जबकि 28,111,512 ठीक हुए हैं, 1,077,428 अब तक मारे गए हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में 7,945,505 मामले हैं। इसके बाद भारत है, जिसमें 70,51,543 मामले, ब्राजील (5,091,840) और रूस (1,285,084) हैं।