खबर का असर : डी.जी. बी. के. मौर्य ने 12 घंटे के अंदर बलात्कार,एससी,एसटी एक्ट के आरोपी सुनील कुमार यादव का तबादता किया रद्द


खबर का असर : डी. जी. बी. के. मौर्य ने बलात्कार,एससी,एसटी एक्ट के आरोपी को का तबादला किया रद्द

द संडे व्यूज़ की खबर को गंभीरता से लेते हुये डीजी ने 12 घंटे के अंदर सुनील कुमार यादव का तबादता किया रद्द

आरोपी सुनील कुमार यादव को बरेली कमांडेंट कार्यालय से हटाकर मंडलीय प्रशिक्षण केन्द्र, बरेली तैनात किया

संजय श्रीवास्तव

लखनऊ। होमगार्ड विभाग में हो रहे तबादला एक्सप्रेस तेज रफ्तार में है। 12 जून को प्रयागराज के वैतनिक कंपनी कमांडर सुनील कुमार यादव का तबादला जिला कमांडेेंट कार्यालय, बरेली किया गया था। ‘द संडे व्यूज़’ ने 12 जून को शीर्षक ‘ योगी सरकार में बलात्कारी, भ्रष्टाचार के आरोपियों पर मंत्री मेहरबान, मुख्यालय के अफसरों ने कर दी मनचाही तैनाती में खुलासा किया था कि प्रयागराज में तैनात वैतनिक निरीक्षक सुनील कुमार यादव पर प्रयागराज में एक महिला ने बलात्कार करने और एससी, एसटी एक्ट के तहत प्रयागराज के थाने में मुकदमा दर्ज करायी है। मामला हाईकोर्ट में लंबित है। आखिर सुनील यादव में मुख्यालय के अफसरों को ऐसी कौन सी खास बात नजर आयी कि उसे भी क्रीम जगह बरेली में तैनाती दे दी ? सभी जानते हैं कि सुनील यादव बरेली के कमांडेंट राजमणि का खास चेला रहा है और बनारस में राजमणि को तौलता रहा है। अब बरेली में दोनों की जुगलबंदी नया कीर्तिमान गढ़ेगी। इस बात की जानकारी होते ही डीजी बी के मौर्य ने आज तत्काल प्रभाव से सुनील कुमार यादव के जिला कमांडेंट कार्यालय,बरेली में हुये स्थनांतरण संशोधित कर मंडलीय प्रशिक्षण केन्द्र,बरेली करा दिया है। इससे साबित हो गया कि श्री मौर्य तबादले में ना तो किसी दबाव में हैं और ना ही हाई एप्रोच बर्दाश्त करेंगे।

बता दें कि 12 जून को द संडे व्यूज़ ने खुलासा किया था कि यूपी में योगी राज है लेकिन तथाकथित मंत्री और अफसर भ्रष्टाचार की चासनी में डूब-डूब कर हरियाली का मजा ले रहे हैं। होमगार्ड विभाग में 9 और 11 जून को इंस्पेक्टर का तबादला किया गया। तबादला सूची में दो ऐसे इंस्पेक्टर हैं,जिन पर बलात्कार करने और एससी,एसटी का मुकदमा दर्ज हुआ। एक इंस्पेक्टर (जब बीओ के पद पर था)तो अपने सगी भांजी के साथ महीनों रेप करता रहा,जब घरवालों को पता चला तो उनलोगों ने मुकदमा दर्ज कराया,जिस पर उस पापी इंस्पेक्टर को सजा हुयी और दो वर्ष तक जेल की सलाखों में रहा। रिहा होते ही महाभ्रष्टï अफसरों ने उसे घर भदोही के करीब जौनपुर में तबादला कर दिया। पदोन्नति देकर उसे दुबारा जौनपुर में ही तैनात कर दिया गया। इसी तरह बलात्कार और एससी,एसटी एक्ट के आरोपी इंस्पेक्टर को क्रीम तैनाती बरेली पहुंचा दिया गया। इतना ही नहीं ट्रेनिंग सेंटर, मुख्यालय पर जवानों के खाने में चोरी कर अपना जेब गरम करने वालों को खुद मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने पकड़ा और तत्काल हटाने का निर्देश दिया था,छह माह भी नहीं गुजरा अफसरों ने दुबारा लखनऊ के ट्रेनिंग सेंटर पर बुला लिया।

अब द संडे व्यूज़ होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति से सवाल करता है कि क्या इस विभाग में बलात्कार,पॉस्को और भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे इंस्पेक्टरों को ही मनचाही जगह तैनाती मिलेगी? आखिर बलात्कारी और भ्रष्टï इंस्पेक्टरों ने क्या थमा दिया कि आपलोग धृतराष्ट बनकर उन ईमानदार इंस्पेक्टरों का हक मार रहे हैं,जिनके पास ना तो दो नंबर का पैसा है और ना ही मजबूत पैरवी ? मंत्री जी आखिर आप क्या संदेश देना चाहते हैं कि येागी राज में सिर्फ और सिर्फ पॉस्को,बलात्कारी और भ्रष्टाचारियों पर ही मेहरबानी होगी ? द संडे व्यूज़ मुख्यमंत्री येागी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस की नीतियों पर ही चलेगा और इसके खिलाफ चलने वालों के खिलाफ जमकर हल्ला बोल जारी रखेगा। खैर, तबादला सूची देखकर विभाग में सभी बोल रहे हैं कि मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरों टॉलरेंस की धज्जियां उड़ा दी है और इसमें उनका साथ मुख्यालय पर तैनात तथाकथित भ्रष्टï अफसर दे रहे हैं। इस बात से कतई इंकार नहीं किया जा सकता है कि कमांडेंट के ट्रांसफर की जो सूची जारी होगी,उसमें भी महा भ्रष्टाचार की बू दिखायी देगी।

बलात्कार,एससी,एसटी एक्ट के आरोपी केस 2: सुनील यादव अब बात करते हैं बलात्कार और एससी,एसटी एक्ट के आरोपी सुनील यादव की। बताया जाता है कि सुनील यादव का तबादला लगभग 6 माह पूर्व वाराणसी से प्रयागराज किया गया था। प्रयागराज में एक महिला ने सुनील यादव पर बलात्कार करने और एससी,एसटी एक्ट के तहत प्रयागराज के थाने में मुकदमा दर्ज करायी है। मामला हाईकोर्ट में लंबित है। आखिर सुनील यादव में मुख्यालय के अफसरों को ऐसी कौन सी खास बात नजर आयी कि उसे भी क्रीम जगह बरेली में तैनाती दे दी ? सभी जानते हैं कि सुनील यादव बरेली के कमांडेंट राजमणि का खास चेला रहा है और बनारस में राजमणि को तौलता रहा है। अब बरेली में दोनों की जुगलबंदी नया कीर्तिमान गढ़ेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *