बहराइच। राजेश कुमार चौहान: आगामी पांच अगस्त को राम मन्दिर अयोध्या धाम में शिलान्यास समारोह में नानपारा की धरती से भी पहुंच रही पवित्र माटी।
स्थानीय श्री श्याम मन्दिर में समारोह व पूजन के उपरांत कलश में जल व मिट्टी लेकर युवा भाजपा नेता(सभासद पति)अयोध्या रवाना।
इस दौरान कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र मनीराम, सुरेश गोयल, मदन गोयल, सत्यनारायण मुनका, राजकुमार साहू, प्रदीप शर्मा, अजय मुनका, राम स्वरूप टेकरीवाल, बिल्लू सिंघानिया, बिल्लू डालमिया, टीटू शाह सहित मन्दिर पुजारी अरुण मिश्रा व वीरेंद्र पाठक आदि तमाम लोग मौजूद रहे।