मुंबईः एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या माता-पिता बन चुके है। दोनों ही इस खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं। नताशा और हार्दिक पांड्या के माता-पिता बनने पर दोनों को हर तरफ से बधाई मिल रही है। हार्दिक पांड्या ने 30 जुलाई को सोशल मीडिया पर अपने पिता बनने की खबर शेयर की थी। जिसके बाद हर तरफ से उन्हें और नताशा स्टेनकोविक को बधाई मिलने लगी। हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर फैंस को अपने बेटे की झलक भी दिखाई है। क्रेकेटर ने बेटे के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह प्यार से अपने बेटे की तरफ निहारते नजर आ रहे हैं.
अली गोनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्स गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक के साथ फोटो शेयर की है। जिसके जरिए उन्होंने एक्ट्रेस को मां बनने की बधाई दी है। फोटो के साथ अली गोनी ने कैप्शन में लिखा है- अरे मम्मी बन गई. मुबारक हो नताशा स्टेनकोविक, हार्दिक पांड्या।
बता दें अली गोनी नताशा स्टेनकोविक के एक्स बॉयफ्रेंड रह चुके और झलक दिखला जा में भी दोनों साथ दिखाए दिए थे।