बल्लेबाज जो डेनली को ट्रेनिंग के दौरान पीठ में दर्द के चलते आयरलैंड के खिलाफ रॉयल लंदन सीरीज से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह ली लंकाशर के लियाम लिविंगस्टोन ने। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को यह घोषणा की कि बचे हुए दो वनडे में 14 सदस्यीय टीम में लिविंगस्टोन अब 34 साल के डेनली की जगह शामिल होंगे।
बोर्ड के बयान के अनुसार, ‘जो डेनली बुधवार को ट्रेनिंग में पीठ में दर्द के बाद आयरलैंड के खिलाफ रॉयल लंदन सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। केंट के बल्लेबाज की जगह 14 सदस्यीय इंग्लैंड वनडे टीम में लंकाशर के लियाम लिविंगस्टोन को रख गया है।’
लिविंगस्टोन दो टी-20 में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अगर उन्हें अंतिम दो वनडे के एक मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में चुना गया तो वह अपना वनडे डेब्यू करेंगे। इंग्लैंड ने जैव सुरक्षित माहौल में खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में छह विकेट से जीत हासिल की। दूसरा वनडे शनिवार को और तीसरा मंगलवार को खेला जाएगा।