अलीगढ। हाथरस कांड की जांच करते हुए सीबीआई आए दिन नए खुलासे करते नज़र आ रही है। टीम लगातार मामले की तह तक जाने के प्रयास में लगी हुई है। घटना को लेकर आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टरों निलंबित हो गए। कल सीबीआई टीम की पूछताछ के बाद मेडिकल कॉलेज के दो कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर डॉ. उबैद इम्तियाज उल हक और डॉ. मोहम्मद अजीमुद्दीन मलिक को पद से हटा दिया गया है।
बता दें की ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी के कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ. एसएएच जैदी की तरफ से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि संबंधित दोनों डॉक्टर किसी भी प्रकार की अपनी ड्यूटी को आगे परफॉर्म न करें।
वहीँ अपने पद से हटाए गए डॉक्टरों ने इस आदेश लेकर रोष जताया है और कहा है कि हमने महामारी के दौरान अपनी सेवाएं दी। इसके बाद भी हमारे संबंध में सहानुभूति से विचार नहीं किया गया। इस प्रकरण को लेकर आरडीए ने विरोध जताया है।