हमीरपुर। शिवशाक्ति सैनी: यूपी के हमीरपुर जिले भरुआ सुमेरपुर कस्बे के वार्ड 18 में नाली खड़ंजा नहीं होने से लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने से आए दिन लोग गिर कर चुटहिल हो रहे हैं। वार्ड नंबर 18 निवासी संतोष साहू, मीना साहू, हेमवती पाल, सरोज यादव, राजबहादुर यादव, सुमन द्विवेदी, रेखा यादव, शकुंतला नामदेव, गुड्डू प्रजापति व मूर्ति काका ने बताया कि कच्चे रास्ते में जलभराव होने से समस्या हो रही है।
जलभराव होने से छोटे बच्चों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार है। दुपहिया व चार पहिया वाहन घरों तक नहीं पहुंच पाते है। आए दिन बुजुर्ग व बच्चे गिरकर घायल हो रहे है। मोहल्ले वासियों ने कई बार नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ को समस्या से अवगत कराया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले एक बाइक सवार गिर गया था।
इसके बाद इलाज में हजारों रुपये खर्च हो गए। कहा, सड़क न होने से मोहल्ले में बिजली खंभे भी नहीं लग पा रहे हैं। इससे दूर से लाइट की व्यवस्था करनी पड़ती है किसी भी कार्य करने के लिए उन्हें पानी से हेल कर ही कार्य करना पड़ता है, जो कि एक जटिल समस्या है।