दुनिया में कोरोना का कहर विकराल रूप लेता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2.18 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 7.74 लाख के करीब पहुंच गया है. अमेरिका में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 1.73 लाख से भी ज्यादा हो गई है. वहीं, भारत में अब तक संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 27,02,743 पहुंच गई है. इसके अलावा अभी तक 51,797 लोगों की मौत हुई है और 19,77,780 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं.
साउथ कोरिया की राजधानी सोल में चर्च के प्रमुख पादरी समेत 319 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. तीन हजार लोगों को क्वारंटीन कर टेस्टिंग शुरू की गई है. पादरी पर आरोप है कि उन्होंने एक रैली में लोगों को क्वारंटीन के नियम तोड़ने के लिए उकसाया.
इन 6 राज्यों में एक भी मौत नहीं
भारत में 6 राज्य ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटे में एक भी व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत नहीं हुई है. अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण एक भी मौत नहीं हुई है. वहीं, मिजोरम में अभी तक कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं की गई है.
मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए भारत में कोरोना के आंकड़े –
पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा – 876
पिछले 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या – 55,079
कोरोना के कुल मामले – 27,02,743
कुल मौतें – 51,797
कुल एक्टिव केस – 6,73,166
ठीक हो चुके मरीजों की संख्या – 19,77,780
787 नए केस दिल्ली में
दिल्ली में कोविड-19 के 787 नए मामले सामने आए जिससे सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.53 लाख से अधिक हो गई. वहीं 18 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,214 हो गई. यहां कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 10,852 हो गई है जो कि रविवार को 10,823 थी. जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,53,367 हो गई है. रविवार को 652 नये मामले सामने आये थे और आठ मरीजों की मौत हुई थी.
दिल्ली में जुलाई की तुलना में अगस्त में कोविड-19 की कम जांच हुई. सरकार का कहना है कि संक्रमण के मामले घटने के कारण जांच भी घटी है . दिल्ली में एक से 15 अगस्त के बीच कोविड-19 की 2.58 लाख जांच की गयी जबकि समान अवधि में जुलाई में 3.13 लाख जांच हुई थी. दिल्ली में 16 से 31 जुलाई के बीच 2.96 लाख से ज्यादा जांच हुई. दिल्ली में एक अगस्त को 18,000 से ज्यादा जांच हुई जबकि दो अगस्त को 12,730, तीन अगस्त को 10,133 और चार अगस्त को 9,295 जांच हुई.