यूपी में कोरोना संक्रमण का खतरा भयानक तरीके से बढ़ रहा है। कल भी बीते 24 घंटे में कोरोना के 4 हजार 454 नए मरीज मिले हैं। जिसमें से सिर्फ राजधानी लखनऊ में ही 814 मरीज संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अबतक कुल 1 लाख 54 हजार 418 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 2449 मरीजों की संक्रमण से मौत भी हुई है। फिलहाल एक्टिव केसों में सबसे ज्यादा राजधानी लखनऊ में ही मरीज हैं। यहां कुल 17 हजार 472 संक्रमित मरीज हैं।